हल्द्वानी: हमेशा अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने एक बार फिर बीजेपी पर तिरंगा यात्रा को लेकर जमकर निशाना साधा है. रावत ने कहा कि तिरंगा को लेकर भारतीय जनता पार्टी को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है, क्योंकि आजादी की लड़ाई कांग्रेस ने लड़ी है और कांग्रेस के झंडे से तिरंगा निकला है. जिस समय कांग्रेस आजादी की लड़ाई लड़ रही थी, उस समय भारतीय जनता पार्टी के लोग अंग्रेजों के पिट्ठू बने हुए थे. लोगों की देशभक्ति पर सवाल खड़े करने वाली बीजेपी कौन है? यह देश किसी की बपौती नहीं है.
रंजीत रावत बोले, अंग्रेजों के पिट्ठू लोगों की देशभक्ति पर खड़े कर रहे सवाल, देश किसी की बपौती नहीं
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने कहा कि बीजेपी में करोड़ों ऐसे अंधभक्त हैं जो कहते हैं कि देश को 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद आजादी मिली है. लिहाजा, बीजेपी के तिरंगे पर कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है. बीजेपी यह तय नहीं कर पा रही है कि देश कब आजाद हुआ, किसने देश की आजादी लड़ी और किस का क्या योगदान रहा. किसने संविधान बनाया? इन सब बातों से बीजेपी को कोई मतलब नहीं है.
गौरतलब है कि कांग्रेस के हर घर जोड़ो तिरंगा यात्रा में शामिल होने रंजीत रावत लालकुआं पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया में अपने बयान दिए हैं. रंजीत रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तिरंगे के नाम पर देश के लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मातृ संगठन राष्ट्रीय सेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय पर 55 सालों तक तिरंगा झंडा नहीं फहराया और लगाया गया. वहीं, बीजेपी में करोड़ों ऐसे अंधभक्त हैं जो कहते हैं कि देश को 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद आजादी मिली है. लिहाजा, बीजेपी के तिरंगे पर कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है. बीजेपी यह तय नहीं कर पा रही है कि देश कब आजाद हुआ, किसने देश की आजादी लड़ी और किस का क्या योगदान रहा. किसने संविधान बनाया? इन सब बातों से बीजेपी को कोई मतलब नहीं है.
पढ़ें-हर घर तिरंगा के झंडे को लेकर करन माहरा का BJP से सवाल, बोले किस लाला को पहुंचा रहे फायदा
रावत ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है लेकिन बीजेपी तिरंगा यात्रा के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान को बेतुका बताया है. रंजीत रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके अध्यक्ष लोगों की देशभक्ति पर सवाल खड़े करने वाले कौन होते हैं ? यह देश किसी की बपौती नहीं है. बीजेपी की इस तरह की मानसिकता फासीवाद को दर्शाती है.