हल्द्वानी/मसूरी/विकासनगर/काशीपुर : केंद्र सरकार द्वारा घरेलू एलपीजी गैस की कीमत बढ़ाए जाने के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह गैस सिलेंडर हाथों में लेकर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका गया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से तत्काल रसोई गैस के बढ़ाये गए दामों को वापस लेने की मांग की.
रसोई गैस के बढ़े दामों को लेकर फूटा आक्रोश. हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में महिला कांग्रेस के साथ संयुक्त रूप से गैस सिलेंडर हाथ में लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले से महंगाई की मार झेल रहे लोगों का एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़ाए जाने के बाद घर का बजट बिगड़ गया है. महिलाएं सरकार के इस फैसले को बेहद आक्रोशित हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से गैस के दाम को वापस लेने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक केंद्र सरकार गैस के बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लेती. तब तक कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करती रहेगी.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, वसूला पांच करोड़ का जुर्माना
मसूरी
वहीं, मसूरी में महिला कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जसबीर कौर के नेतृत्व में महंगाई और गैस के बढ़ते दाम को लेकर मसूरी के गांधी चौक पर एकत्रित हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की.उधर, विकासनगर में भी घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर काग्रेसियों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका.
काशीपुर
बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) के दाम में बढ़ोत्तरी हो गई है. जिसको लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में काशीपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में बीजेपी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा व्यापारी जीएसटी में तो उधर किसान कर्जे में डूबा हुआ है. सहगल ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी शिकार आम जनता हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न तो महंगाई पर रोक लगा पा रही है और न ही कोई ठोस कदम उठा रही है. उधर देश आर्थिक मंदी से भी जूझ रहा है, जिसकी तरफ केंद्र सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है.