हल्द्वानी:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा भीमताल में एक जनसभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर अभद्र टिप्पणी की गई. जिसके बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्तों में नाराजगी और आक्रोश है. आज शाम हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला फूंका. उन्होंने बंशीधर भगत से बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही.
यूथ कांग्रेस का कहना है कि भाजपा का चरित्र सबके सामने आ गया है कि उनके पार्टी के नेताओं को महिलाओं की इज्जत करनी नहीं आती है. उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को इस तरह सार्वजनिक जगहों पर अमर्यादित टिप्पणी करना शोभा नहीं देता है.
ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती