उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों के लिए मास्क सिल रही हैं कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष - Mask

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशा बिष्ट अपने घर पर मास्क बना रही हैं. आशा मास्क बनाकर हर रोज जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रही हैं.

etv bharat
कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष

By

Published : May 8, 2020, 1:54 PM IST

Updated : May 8, 2020, 8:17 PM IST

रामनगर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन है. संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी है. कुछ लोग खुद मास्क बनाकर जरूरतमंदों को बांट रहे हैं. महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष भी जरूरतमंदों के लिए खुद मास्क सिलकर दे रही हैं.

जरूरतमंदों के लिए मास्क सिल रही हैं कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट ने बताया कि देश में जब से लॉकडाउन लागू है, तभी से मैं अपनी क्षमता के अनुसार खुद घर पर ही मास्क बना रही हूं. मास्क बनाकर हम क्षेत्र के युवाओं द्वारा जरूरतमंद लोगों को दिला रहे हैं. ताकि लोग भी कोरोना वायरस जैसी महामारी से बच सकें.

ये भी पढ़ें:दारू की दुकान रोज खोलने का विरोध, सामाजिक संगठनों ने दिया धरना

बता दें कि क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते जहां काम-काज पूरी तरीके से ठप है, वहीं दूसरी तरफ गरीब असहाय लोगों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में कई सामाजिक संगठन लोगों को राहत सामाग्री बांट कर मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में क्षेत्र को लोगों के लिए महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट भी मास्क बनाकर मदद कर रही हैं.

Last Updated : May 8, 2020, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details