उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया मुकदमों का विरोध, एसपी कार्यालय पर दिया धरना

बीते दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकालकर कृषि बिल का विरोध किया था. इस मामले में अब पुलिस ने प्रशासन ने 130 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ऐसे में इसके विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

etv bharat
एसपी सिटी दफ्तर के बाहर दिया धरना

By

Published : Oct 13, 2020, 6:17 PM IST

हल्द्वानी: सोमवार को कांग्रेस द्वारा हल्द्वानी में कृषि विधेयक के विरोध में निकाली गई ट्रैक्टर रैली पर पुलिस प्रशासन ने 130 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी के नेतृत्व में एसपी सिटी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

वहीं, कांग्रेसियों ने ट्रैक्टर रैली में कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगाए जाने के विरोध में पुलिस और प्रशासन पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित कई नेता रोजाना बिना अनुमति के कई बड़े कार्यक्रम कर रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं कर रहा, केवल सत्ता के दबाव में विपक्षी दलों को निशाना बनाया जा रहा है और गरीब किसानों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :आगामी त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी ने जारी की गाइडलाइन

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि जब तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित कार्यक्रम करने वाले नेताओं पर मुकदमे दर्ज नहीं होते तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे. वहीं, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है की नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते दिन कांग्रेस द्वारा निकाली गई रैली में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. जिस पर मुकदमें दर्ज किये गए हैं, साथ ही आगे भी जो शिकायतें मिलेगी उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details