नैनीतालः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी और और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका. कांग्रेसियों ने भाजपा हटाओ देश बचाओ के नारे लगाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में भाजपा कांग्रेस का उत्पीड़न कर रही है और उनके मौलिक अधिकारों का भी हनन कर रही है. नैनीताल में कार्यकर्ताओं ने केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर- प्रदेश के सोनभद्र में सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को मिर्जापुर में प्रशासन ने हिरासत ले लिया. जिसके खिलाफ पुतला फूंका गया.