उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ND तिवारी की जयंती पर कांग्रेस की स्मृति यात्रा, बताया विकास पुरुष - हल्द्वानी न्यूज

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की आज जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस ने नारायण दत्त तिवारी स्मृति यात्रा का आयोजन किया है. कांग्रेस के सभी बड़े नेता इस स्मृति यात्रा में मौजूद हैं.

ND Tiwari
नारायण दत्त तिवारी

By

Published : Oct 18, 2021, 2:56 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 4:35 PM IST

हल्द्वानी: विकास पुरुष के नाम से जाने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की आज जयंती और पुण्य तिथि है. इस मौके पर नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने स्मृति यात्रा का आयोजन किया.

इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के साथ ही तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेसियों ने स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को उत्तराखंड में उनके विकास कार्यों के लिए याद किया. इस कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया.

ND तिवारी की जयंती पर कांग्रेस की स्मृति यात्रा

पढ़ें-रेल रोको आंदोलन: काशीपुर में किसानों ने रोकी ट्रेन, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद

इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कल नारायण दत्त तिवारी के पैतृक गांव पदमपुरी में एक सूचना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें सफाई अभियान और समाज में बेहतर योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही तिवारी जी के विचारों को लेकर एक गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी.

कार्यक्रम के दौरान हरीश रावत ने कहा कि एनडी तिवारी को हमेशा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विकास कार्यों के लिए याद किया जाएगा. हम यह संकल्प लें कि एनडी तिवारी की विकास की सोच को हम उत्तराखंड में आगे बढ़ाने पर विचार करें.

पढ़ें-जयंती विशेष: राजनीति के 'विकास पुरुष' थे ND तिवारी, सेक्स स्कैंडल ने खत्म किया करियर

वहीं, कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में एनडी तिवारी की विकास कार्यों की सोच को साथ लेकर उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. मूसलाधार बारिश के बावजूद स्वर्गीय एनडी तिवारी की याद में काठगोदाम से स्वराज आश्रम तक स्मृति यात्रा भी निकाली गई.

Last Updated : Nov 18, 2021, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details