हल्द्वानीःपहाड़ों में भले ही गर्मी दिनों-दिन कम हो रही हो, लेकिन उत्तराखंड का सियासी पारा बढ़ने में लगा है. 2022 का सियासी समीकरण क्या होगा वह अलग बात है, लेकिन दावेदारों की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश हल्द्वानी के 40 वार्ड में विकास संकल्प यात्रा निकालने रहे हैं. यात्रा के दौरान सुमित हृदयेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता से सीधा जनसंवाद कर रहे हैं.
सुमित हृदयेश का कहना है कि हल्द्वानी विधानसभा सीट से हमेशा इंदिरा हृदयेश को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है. लोगों के मन में उनके प्रति जो जगह और सम्मान है, वो शायद ही कोई ले पाए. उनके जाने का दुख हर शख्स को है. जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा, मुझे पूरा यकीन है.