उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कांग्रेस नेता सुमित ने निकाली संकल्प यात्रा, BJP ने कहा 'कोई नई बात नहीं' - गजराज बिष्ट ने सुमित हृदयेश पर साधा निशाना

2022 चुनाव के मद्देनजर हल्द्वानी में कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा के दौरान सुमित हृदयेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता से सीधा जनसंवाद कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी का कहना है कि उत्तराखंड में चुनाव नजदीक हैं, लिहाजा हर प्रत्याशी अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहा है. लेकिन बीजेपी शुरू से ही चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Oct 8, 2021, 6:53 PM IST

हल्द्वानीःपहाड़ों में भले ही गर्मी दिनों-दिन कम हो रही हो, लेकिन उत्तराखंड का सियासी पारा बढ़ने में लगा है. 2022 का सियासी समीकरण क्या होगा वह अलग बात है, लेकिन दावेदारों की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश हल्द्वानी के 40 वार्ड में विकास संकल्प यात्रा निकालने रहे हैं. यात्रा के दौरान सुमित हृदयेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता से सीधा जनसंवाद कर रहे हैं.

सुमित हृदयेश का कहना है कि हल्द्वानी विधानसभा सीट से हमेशा इंदिरा हृदयेश को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है. लोगों के मन में उनके प्रति जो जगह और सम्मान है, वो शायद ही कोई ले पाए. उनके जाने का दुख हर शख्स को है. जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा, मुझे पूरा यकीन है.

सुमित की संकल्प यात्रा

ये भी पढ़ेंः काशीपुर से BJP MLA चीमा नहीं लड़ेंगे अगला चुनाव, बेटे की दावेदारी की पेश

वहीं, बीजेपी के पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज सिंह बिष्ट ने कहा उत्तराखंड में चुनाव नजदीक है. लिहाजा हर प्रत्याशी अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहा है. लेकिन बीजेपी शुरू से ही चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. जनता की समस्याओं का मामला हो या विकास कार्यों का मामला हो, बीजेपी ने शुरू से ही उत्तराखंड के हर क्षेत्र में काम किया है. बीजेपी के लिए चुनाव की तैयारी करना कोई नई बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details