उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दमुवाढूंगा के नियमितीकरण की मांग तेज, मालिकाना हक को लेकर प्रदर्शन

हल्द्वानी के दमुवाढूंगा के नियमितीकरण व मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षदों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. साथ ही सीएम धामी को ज्ञापन भी भेजा.

damua dhunga
पार्षदों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 20, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 4:23 PM IST

हल्द्वानीःदमुवाढूंगा के जवाहर ज्योति में रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिलाने की मांग तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पार्षदों और स्थानीय लोगों ने नगर निगम परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से दमुवाढूंगा के नियमितीकरण की प्रक्रिया पर कार्रवाई करने की मांग की.

बता दें कि हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में 3 वार्ड हैं. यहां करीब 1600 लोग निवास कर रहे हैं. स्थानीय लोग मालिकाना हक दिलाने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि दमुवाढूंगा क्षेत्र को साल 2016 में आरक्षित वन क्षेत्र से हटा दिया गया था. जिसके बाद इस इलाके को नगर निगम में शामिल कर दिया गया. दमुवाढूंगा को नगर निगम में शामिल हुए 4 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इस क्षेत्र को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है. जिसे लेकर अब स्थानीय लोग मुखर हो चुके हैं.

नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंःमानदेय की मांग को लेकर सरकारी राशन विक्रेताओं ने किया CM आवास कूच

सोमवार को भी दमुवाढूंगा की पार्षद विद्या देवी, चंपा देवी, लक्ष्मीकांत और स्थानीय लोगों ने नगर निगर परिसर में प्रदर्शन कर मालिकाना हक दिलाने की मांग की. उन्होंने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी समस्या को दूर करें. साथ ही उन्होंने नियमितीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी भेजा. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

Last Updated : Sep 20, 2021, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details