उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र: यशपाल आर्य बोले- गैरसैंण बीजेपी सरकार की प्राथमिकता में नहीं

विधानसभा सत्र के मुद्दे को लेकर कांग्रेस हमलावर (Congress attacked on the issue of assembly session) मूड में है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Aryas attack on Dhami government ) ने इस मामले में धामी सरकार के साथ ही भाजपा को आड़े हाथों लिया है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि गैरसैंण कभी भी भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्राथमिकता में रहा ही नहीं.

Congress attacked Dhami government over the assembly session
विधानसभा सत्र को लेकर धामी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस

By

Published : Jun 10, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 5:21 PM IST

हल्द्वानी: गैरसैंण में बजट सत्र न कराने को लेकर अब विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार गैरसैंण को लेकर गंभीर नहीं है. भाजपा ने गैरसैंण के नाम पर हमेशा से यहां की जनता को गुमराह करने का काम किया है. उन्होंने कहा तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार गैरसैंण में विधान सभा सत्र कराने से बचना चाह रही है.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि गैरसैंण कभी भी भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्राथमिकता में रहा ही नहीं. सरकार चारधाम यात्रा के नाम पर गैरसैंण में सत्र कराने से बच रही है. उन्होंने कहा जब सरकार को गैरसैंण में सत्र ही नहीं कराना था तो उसे ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित क्यों किया.

पढ़ें-उत्तराखंड: हर गांव में होगा किशोरी मंगल दल का गठन, PRD जवान बनेंगे फायर वाचर

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. 13 जून को कांग्रेसी विधायक मंडल दल की बैठक होने जा रही है. जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा जनहित से जुड़े मुद्दों को विपक्ष विधानसभा में पूरे जोश के साथ उठाएगा. उन्होंने कहा विधानसभा सत्र में मुख्य रूप से चारधाम यात्रा में अव्यवस्था, प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसे विपक्ष के मुख्य मुद्दे रहेंगे. इसके अलावा आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर भी आवाज मुखर की जाएगी.

पढ़ें-सोनप्रयाग में पुलिस कॉस्टेबल ने PRD जवान से की मारपीट

उन्होंने चारधाम यात्रा पर हो रही अव्यवस्थाओं और यात्रियों के मौत के बढ़ते आंकड़ों पर कहा कि चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं को ठीक करने में सरकार पूरी तरह से फेल हुई है. वहां मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है.

Last Updated : Jun 10, 2022, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details