उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: मजदूर के घर में घुस गए तीन कोबरा, सेव द स्नेक की टीम ने किया रेस्क्यू - रामनगर सांवल्दे गांव न्यूज

सांवल्दे गांव में एक मजदूर के घर में एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन कोबरा घुस गए. सूचना पर पहुंची सेव द स्नेक सोसायटी की टीम ने तीनों कोबरा का रेस्क्यू किया.

Ramnagar Latest News
रामनगर सांप न्यूज

By

Published : Sep 2, 2020, 1:45 PM IST

रामनगर: रामनगर के सांवल्दे गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मजदूर के घर में तीन कोबरा घुस गये. घर में कोबरा घुसने की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना सेव द स्नेक सोसायटी को दी. सूचना पर पहुंची टीम ने तीनों कोबरा को रेस्क्यू किया.

सेव द स्नेक सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि कोबरा घर के कबाड़ में घुसे हुए थे. उन्होंने सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया है. चंद्रसेन ने बताया कि बरसात के सीजन में ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नालों से सांपों का निकलना जारी है. सांप निकलकर घरों में घुस जाते हैं. उन्होंने बताया कि सांवल्दे गांव में भी एक मजदूर के घर में कोबरा घुसने से घर के लोग दहशत में थे.

ये भी पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी

सूचना पर सांवल्दे गांव पहुंचे चंद्रसेन ने बताया कि उन्होंने तीन कोबरा को घर से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. कोबरा के रेस्क्यू होने के बाद घर के लोगों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details