हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जिसके बाद उन्होंने हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने नैनीताल जनपद में आपदा से हुए नुकसान और राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत और जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री धामी आज कुमाऊं दौरे पर पहुंचे, जहां कुमाऊं मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्र अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ जनपद का भ्रमण कर आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. इसके बाद सीएम हल्द्वानी पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की, जिसके बाद वे हल्द्वानी लौटे हैं.
उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. साथ ही अधिकारियों को पीड़ितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. सीएम ने आपदा राहत कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा हमारी पहली प्राथमिकता आपदा पीड़ितों तक खाने-पीने और राशन की व्यवस्था करना है.