उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने किया दौरा, हल्द्वानी में अधिकारियों संग की बैठक - disaster affected area in Kumaon division

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्र अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ जनपद का भ्रमण कर आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. साथ ही हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ बैठक की.

CM pushkar dhami visited disaster affected area
हल्द्वानी में अधिकारियों संग की बैठक

By

Published : Oct 23, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 9:50 PM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जिसके बाद उन्होंने हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने नैनीताल जनपद में आपदा से हुए नुकसान और राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत और जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री धामी आज कुमाऊं दौरे पर पहुंचे, जहां कुमाऊं मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्र अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ जनपद का भ्रमण कर आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. इसके बाद सीएम हल्द्वानी पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की, जिसके बाद वे हल्द्वानी लौटे हैं.

उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. साथ ही अधिकारियों को पीड़ितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. सीएम ने आपदा राहत कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा हमारी पहली प्राथमिकता आपदा पीड़ितों तक खाने-पीने और राशन की व्यवस्था करना है.

प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने किया दौरा

ये भी पढ़ें:CM ने पिथौरागढ़ में आपदा पीड़ितों को बांटे ₹23 लाख, बारिश से नुकसान का लिया ब्योरा

सीएम ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा को लेकर केंद्र भी गंभीर हैं. गृह मंत्री अमित शाह लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने खुद उत्तराखंड दौरा कर आपदा का जायजा लिया है. साथ ही केंद्र सरकार ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

केंद्र सरकार द्वारा राहत पैकेज के सवाल पर सीएम ने कहा कि गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड को राहत पैकेज दिया जाएगा. आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान नैनीताल जनपद को हुआ है. ऐसे में नैनीताल जनपद को ₹50 करोड़ की और राहत राशि जारी जल्द की जाएगी. आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हल्द्वानी के गौला पुल के निर्माण में तेजी लाई जा रही है. 15 दिन के भीतर में क्षतिग्रस्त पुल को तैयार कर दिया जाएगा. जिससे लोगों को जल्द राहत मिलेगी.

Last Updated : Oct 23, 2021, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details