उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: सीएम त्रिवेंद्र ने 120 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह दौरा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह 11 बजे हल्द्वानी तहसील परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने 120 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

cm
सीएम

By

Published : Oct 1, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 2:04 PM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 बजे तहसील परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने 120 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र ने 20 अस्पताल में आधुनिक उपकरणों का शुभारंभ करते हुए सुशीला तिवारी में खुले चौथे जेनेरिक मेडिसिन शॉप का भी लोकार्पण किया.

पढ़ें: उत्तराखंड में 81 डॉक्टरों की सेवा समाप्त, सीएम ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, भाजपा सरकार साढ़े तीन साल में कई ऐतिहासिक कार्य कर चुकी है. हल्द्वानी में आईएसबीटी और रिंग रोड को लेकर भी कार्य प्रगति पर है. जल्द ही रिंग रोड का पहले चरण का कार्य शुरू हो जाएगा. जिसके लिए 8 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. लगभग 45 करोड़ की लागत से रिंग रोड का पहला चरण का काम होगा. इसके अलावा आईएसबीटी भी जल्द धरातल पर उतरेगी. कार्यक्रम में इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्लाज्मा डोनेट करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित जिले के कई भाजपा विधायक मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 1, 2020, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details