हल्द्वानी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचे. सीएम यहां ईजा बैणी महोत्सव में शामिल हुए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आर्मी हेलीपैड पर पहुंचे. इसके बाद शहर के तिकोनिया से खुली जीप में सवार होकर कार्यक्रम स्थल एमबीपीजी ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का महिलाओं ने स्वागत किया.
हल्द्वानी में ईजा बैणी महोत्सव में पहुंचे सीएम धामी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कलश यात्रा का स्वागत करते हुए महिलाओं के ऊपर पुष्प की वर्षा की. भारी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया. इस दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परेड का भी आयोजन किया गया. महोत्सव को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया.
नैनीताल जिले को मिली 700 करोड़ की योजनाओं की सौगात:बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने भी मुख्यमंत्री का जगह स्वागत किया. कार्यक्रम में जगह-जगह पर कुमाऊंनी और गढ़वाली संस्कृति की झलक देखने को मिली. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब 700 करोड़ से अधिक की जिले की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
हल्द्वानी में ईजा बैणी महोत्सव
महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाज में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि जिस तरह मातृशक्ति ने यहां अभिनंदन किया है, ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को सम्मानित करने का मौका मिला है. इस दौरान जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने भी नंदा गौरा योजना की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 20 दिसंबर करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. जल्द ही कई और योजनाएं महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए सरकार लेकर आएगी.
ईजा बैणी महोत्सव में संस्कृति की झलक
महोत्सव में सभी जिलों के स्टाल:ईजा बैंणी महोत्सव को लेकर हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ये महोत्सव किया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महोत्सव में जिले को 713 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामाजिक क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. समारोह स्थल पर राज्य के सभी 13 जिलों के 26 उत्पादों के स्टाल भी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: पहली बार आयोजित होगा भव्य ईजा बैंणी महोत्सव, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ
सीएम धामी ईजा बैणी महोत्सव में शामिल होने हल्द्वानी आ रहे थे तो कांग्रेसियों ने दौरे का विरोध किया. कांग्रेसी नेता सीएम धामी पर प्रदेश की जनता के पैसे बर्बाद करने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि ईजा बैणी जैसे महोत्सव से जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला है. कांग्रेसियों ने सीएम को काले झंडे दिखाने की कोशिश की तो पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई.