नैनीताल:जनपद की बुनियाद कहा जाने वाला बलिया नाले में लगातार भूस्खलन की समस्या सामने आ रही है. इससे निपटने के लिए शनिवार को प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार नैनीताल के बलिया नाले क्षेत्र पहुंचे और वहां हो रहे भूस्खलन से लिपटने के लिए अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही मामले में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.
बता दें कि प्रदेश मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बलिया नाले का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि बलिया नाले में होने वाले अल्पकालिक कार्य प्रगति पर है और उनकी समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि बलिया नाले की ढलानों में सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है, जिसका निराकरण कर स्थायी समाधान किया जाएगा. जिससे नैनीझील और बलिया नाले क्षेत्र की स्थिरता बनी रहे और क्षेत्र को भी बचाया जा सकेगा.