हल्द्वानी:ससुरालियों के उत्पीड़न का शिकार हुई एक बहन को इंसाफ दिलाने के लिए भाई अपने घर में ही पिछले 6 दिनों से आमरण अनशन पर है. मगर फिर भी उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. कमलूवागांजा का रहने वाला चंदन कफलटिया आमरण अनशन करते हुए अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार सरकार और पुलिस महकमे से गुहार लगा रहा है.
अनशन पर बैठे चंदन का कहना है कि उसकी बहन की शादी 2013 में तारा नवाड़ गौलापार क्षेत्र में गौरव बेलवाल के साथ हुई थी. ससुराल वाले अक्सर उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे. बीती 28 जून को मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में उनकी बहन पुष्पा बेलवाल को हल्द्वानी के 20 अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद 5 जुलाई को बरेली के राममूर्ति अस्पताल में उनकी बहन पुष्पा बेलवाल की मौत हो गई.
पढ़ें-विधायक यौन शोषण केस: DNA टेस्ट पर पुलिस ने पीड़िता का पकड़ा झूठ