हलद्वानी: दीपावली त्योहार के लिए बाहर से अपने घरों को लिए लौटे लोगों के अलावा त्योहारी सीजन की भीड़ के साथ-साथ सहालग की सीजन है. भीड़ ने जिले में फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. जिले के सभी कोविड-19 सेंटर की व्यवस्था ठीक कर दी गई है.
त्योहारी और सहालग सीजन के चलते फिर बढ़ा कोरोना का खतरा - haldwani corona news
हल्द्वानी में भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. सुशीला तिवारी कोविड-19 सेंटर में भी मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा कि सभी जगह पर ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, पीपीई कीट अन्य सुविधा की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कोविड-19 की टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है. सुशीला तिवारी कोविड-19 सेंटर में भी मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि शादी विवाह के सीजन होने के चलते भी कई जगहों पर भीड़ देखी जा रही है और लोग इससे बचने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों से जाने से बचें. इसके अलावा बिना आवश्यक घर से ना निकले.
यह भी पढे़ं-CM त्रिवेंद्र कल करेंगे डोईवाला शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ
बता दें कि नैनीताल जनपद में अभी तक 8300 से अधिक कोविड-19 के मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि जनपद में 190 कोविड-19 के मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कोविड-19 कि अगर दूसरी लहर आती हैं तो जनपद में और मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी,जिसको देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट पर है.