उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह, 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी में मंदिर में 16 साल की किशोरी की शादी हो रही थी. जिसे पुलिस ने रुकवाकर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

child marriage case
बाल विवाह का मामला

By

Published : Jun 19, 2021, 7:28 AM IST

हल्द्वानी:काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार स्थित कालीचौड़ मंदिर में एक 16 साल की किशोरी का विवाह किया जा रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को 112 नंबर पर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी समारोह को तुरंत रुकवाया और दूल्हे समेत 6 लोगों को थाने उठाकर लाई. वहीं पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि, काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की कालीचौड़ मंदिर में नाबालिग की शादी हो रही है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शादी रुकवाकर सभी को थाने ले आई.

ये भी पढ़ें: महिला कल्याण विभाग की टीम ने रुकवाया बाल विवाह, जानें पूरा मामला

वहीं, पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि शादी समारोह करने वाले दोनों परिवार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के रहने वाले हैं. जबकि वर्तमान समय में लड़की का परिवार गौलापार में किराए के मकान पर रहता है. बता दें कि बारात लखीमपुर से आई थी.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक: लॉकडाउन में सबसे ज्यादा हुए बाल विवाह, डालें एक नजर

पुलिस की जांच पड़ताल और आधार कार्ड के अनुसार लड़की की उम्र 16 साल पाई गई है. जबकि लड़के की उम्र 24 साल पाया गया है. जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने परिवार के लोगों की काउंसलिंग की. इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा दुल्हन के माता-पिता व दूल्हा, दूल्हे की मां और उसके 2 मामा समेत 6 लोगों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने का कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details