रामनगरः रामनगर के ढिकुली क्षेत्र में अपहरण का मामला सामने आया है. जहां चार युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित युवक का आरोप है कि अपहरण का भी प्रयास किया गया. फिलहाल मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ अपहरण समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रामनगर के एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि उधम सिंह नगर के काशीपुर के किलावली गांव निवासी नितिन चौहान ने पुलिस में एक तहरीर दी है. जिसमें नितिन ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ रामनगर के ढिकुली क्षेत्र में घूमने गया था. जहां गुरुवार देर रात हिमांशु, सचिन, पंकज और मुकुल ने उसके साथ गाली गलौज की.