उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पति को देवरानी संग आपत्तिजनक हालत में देखा, विरोध करने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश - poured petrol on the woman

हल्द्वानी में एक महिला ने अपने पति और ससुरालियों पर मारपीट करने और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के प्रयास का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी पति समेत 5 ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Jul 29, 2022, 11:27 AM IST

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति को देवरानी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो पति और ससुरालियों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर मारने की कोशिश की. पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला के पति सहित 5 लोगों के खिलाफ आईपीसी धारा 307, 498 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें, गौजाजाली के रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके पति के उसकी देवरानी से अवैध संबंध है. 27 जुलाई रात्रि को पति को देवरानी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. जब उसने विरोध किया तो पति और ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. यहां तक कि पति ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की लेकिन उसने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई.
पढ़ें- ऋषिकेश पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर चोर, लाखों की ज्वैलरी और स्कूटी बरामद

महिला का आरोप है कि पूरी घटना में ससुराली भी पति का साथ दे रहे हैं. पूरे मामले में पीड़ित महिला ने वनभूलपुरा पुलिस में पति सहित सास, ससुर, देवर और देवरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details