हल्द्वानी: डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में आज लालकुआं में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विशाल रैली निकाली और सरकार का पुतला दहन किया. हालांकि पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने और आपदा प्रबंधन के तहत यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित 21 लोगों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में केस दर्ज किया है. इसके अलावा करीब आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
लालकुआं कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि यूथ कांग्रेस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा द्वारा बिना अनुमति के जुलूस निकालना, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने पर आपदा प्रबंधन और धारा 188, 269, 270, 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहतास सागर द्वारा लालकुआं थाने में तहरीर दी गई थी कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया है. जानबूझकर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग नहीं किया गया है. साथ ही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय राज्य मार्ग को बाधित किए जाने के तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया गया है.
हल्द्वानी: यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित 21 लोगों पर केस दर्ज - यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित 21 लोगों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. सभी पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने का आरोप है.
पढ़ें- मसूरी हादसा: दून पहुंचे बीजेपी सांसद रुडी और केसी त्यागी, मृतकों का किया गया अंतिम संस्कार
गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इन दिनों डीजल-पेट्रोल और बढ़ती महंगाई के खिलाफ लगातार धरने प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है, जिसके बाद पुलिस अब कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, हल्द्वानी में एआईसीसी के सदस्य सुमित हृदयेश के अलावा कई कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.