उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हाईवे पर पलटी कार, दो घायल - car accident in haldwani

लालकुआं-हल्द्वानी हाईवे (Lalkuan-Haldwani Highway) पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक कार हाईवे पर पलट गई. हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

haldwani
हल्द्वानी में पलटी कार

By

Published : Dec 25, 2021, 12:59 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं-हल्द्वानी हाईवे (Lalkuan-Haldwani Highway) पर गोरापड़ाव के पास तेज रफ्तार कार बाइक सवार को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. हादसे में एक महिला सहित कार चालक घायल हो गया. जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि किच्छा निवासी कार सवार हल्द्वानी से किच्छा की ओर जा रहा था. इस दौरान गोरापड़ाव के पास सामने से बाइक सवार आ गया, जिसको बचाने के चक्कर में कार अनियत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. लोगों ने किसी तरह से कार सवार और महिला को बाहर निकाला.

हाईवे पर पलटी कार

पढ़ें-वरुणावत टॉप और संग्राली गांव को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, ग्रामीण ने की साफ-सफाई

हादसे में महिला के सिर जबकि, चालक के हाथ में गंभीर चोट लगी है. कार के अनियंत्रित होते ही लोगों ने बमुश्किल कार सवारों को बाहर निकाला और आनन-फानन में हॉस्पिटल भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details