हल्द्वानी: प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर है. पेराई सत्र 2020-21 के लिए सहकारी क्षेत्र की प्रदेश की 4 चीनी मिलों के लिए प्रदेश सरकार ने 400 करोड़ की बैंक गारंटी ले ली है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इन चीनी मिलों को बैंक से जल्द पैसे उपलब्ध हो जाएंगे, जिसके बाद सहकारी क्षेत्र की मिलें किसानों की गन्ना बकाया भुगतान जल्द कर देंगी.
गन्ना पेराई सत्र को 2 महीने शुरू हो चुके हैं, लेकिन किसानों को अभी तक 1 रुपये का भी भुगतान नहीं हो पाया है. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द किसानों को उनका बकाया भुगतान मिल जाएगा. गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस प्राइस सत्र में अभी तक निजी और सहकारी चीनी मिलों की ओर से करीब 400 करोड़ के आसपास की गन्ने की खरीद की गई है, जिसके तहत करीब 250 करोड़ की गन्ने की खरीद निजी चीनी मिलों की ओर से की गई है, जिसमें अधिकतर भुगतान किया जा चुका है. वहीं, सहकारी क्षेत्रों की बाजपुर, किच्छा, नादेही और डोईवाला कि मिलों का भुगतान नहीं हो पाया है, जिसके बाद सरकार ने इन चीनी मिलों की बैंक गारंटी ली है, जिससे कि किसानों का गन्ना बकाया भुगतान किया जा सके.