हल्द्वानी:पूर्व सीएम हरीश रावत के सबसे करीबी राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के सोमेश्वर विधानसभा सीट से दावेदारी पर कैबिनेट मंत्री विधायक रेखा आर्य ने दोनों को नसीहत दी है. कैबिनेट मंत्री आर्य ने कहा सोमेश्वर से कोई भी आ जाए जनता जनार्दन उनके साथ है. उन्होंने कहा हरीश रावत दलित मुख्यमंत्री का कार्ड खेल रहे हैं, लेकिन वह बाबा केदारनाथ में जाकर खुद मुख्यमंत्री बनने की आशीर्वाद मांगते हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि हरीश रावत केवल दलित कार्ड के नाम पर छलावा कर रहे हैं.
वहीं, रेखा आर्य ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जा रहे लोगों को नसीहत दी. उन्होंने कहा जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, वह समझ जाए कि हरीश रावत जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं. वहीं, हरीश रावत के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खनन प्रेमी बताने पर रेखा आर्य ने कहा जो जैसा होता है, उसको उसी तरह की दुनिया देखती है. हरीश रावत ने अपने कालखंड में अवैध खनन का कारोबार किया और उनको भी दूसरे लोग भी उसी तरह से देखते हैं. ऐसे में हरीश रावत के पास कोई मुद्दा नहीं है और जनता को ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयानबाजी कर रहे हैं.