हल्द्वानी: 2022 विधानसभा चुनाव (2022 assembly elections) से पहले प्रदेश में रोजगार का मुद्दा (employment issue) काफी हावी हो रहा है. पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) लगातार रोजगार को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. जिसके जवाब में खेल मंत्री अरविंद पांडे (Sports Minister Arvind Pandey) ने बिना नाम लिए हरदा को चुनौती दी. उन्होंने कहा जो लोग कहते हैं कि भाजपा सरकार में 3200 लोगों को भी रोजगार नहीं मिला है, उन्हें मैं चुनौती देता हूं कि शिक्षा विभाग की 10 हजार नौकरी को झूठा साबित कर दें, तो मैंने राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
उन्होंने कहा कांग्रेस के एक बड़े नेता कहते हैं कि अगर भाजपा सरकार (BJP government) 3200 लोगों को भी रोजगार गिना दे तो वह राजनीति से संयास ले लेंगे. मैंने उनसे कहता हूं वो भले ही मुझसे राजनीति में बहुत बड़े हैं. लेकिन अकेले शिक्षा विभाग में ही 10 हजार से अधिक लोगों को नौकरी दी गई है. अगर वो इसे झूठा साबित कर देंगे तो वह स्वयं हल्द्वानी आकर राजनीति से संन्यास ले लेंगे.