उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

GST के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा, प्रदेशव्यापी आंदोलन कल

26 फरवरी को जीएसटी के प्रारूप के विरोध में व्यापारी प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे.

By

Published : Feb 25, 2021, 1:52 PM IST

haldwani news
haldwani news

हल्द्वानीः प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जीएसटी प्रारुप के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक राष्ट्र और एक जीएसटी की बात करती है, जिसका व्यापारियों ने स्वागत किया था. लेकिन नए जीएसटी प्रारूप से अब व्यापारी परेशान हो रहा है. जीएसटी को और जटिल बना दिया गया है. ऐसे में व्यापारी अब अपना कारोबार करने के बजाय अकाउंटेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट का सहारा लेकर अपने कारोबार को चल रहे हैं.

व्यापारियों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द जीएसटी में शिथिलता नहीं बरती गई तो देश के व्यापारी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. यही नहीं जीएसटी के विरोध में व्यापारी 26 फरवरी यानि शुक्रवार को प्रदेशव्यापी विरोध दिवस मनाएंगे.

पढ़ेंः कैबिनेट फैसला: मुख्यमंत्री घसियारी योजना और वन भूमि नवीनीकरण को मंजूरी

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि जीएसटी में और शिथिलता बरतने के बजाय केंद्र सरकार उसको और कठिन बना रही है. व्यापारी टैक्स देने की स्थिति में नहीं है. जीएसटी व्यापारियों के लिए सबक बन रहा है. नई जीएसटी संशोधन के तहत जो प्रारूप आया है, वह जटिल हो गया है. व्यापारियों को अकाउंटेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट का सहारा लेना पड़ रहा है. जिसके चलते व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. व्यापारियों ने कहा कि 26 फरवरी को सांकेतिक रूप से पूरे प्रदेश में व्यापारी धरना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details