हल्द्वानीः प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जीएसटी प्रारुप के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक राष्ट्र और एक जीएसटी की बात करती है, जिसका व्यापारियों ने स्वागत किया था. लेकिन नए जीएसटी प्रारूप से अब व्यापारी परेशान हो रहा है. जीएसटी को और जटिल बना दिया गया है. ऐसे में व्यापारी अब अपना कारोबार करने के बजाय अकाउंटेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट का सहारा लेकर अपने कारोबार को चल रहे हैं.
व्यापारियों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द जीएसटी में शिथिलता नहीं बरती गई तो देश के व्यापारी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. यही नहीं जीएसटी के विरोध में व्यापारी 26 फरवरी यानि शुक्रवार को प्रदेशव्यापी विरोध दिवस मनाएंगे.