उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पांच महीने बाद कल से शुरू होगी हल्द्वानी से दिल्ली बस सेवा - समाचार हल्द्वानी

कोरोना संकट के बीत कुमाउं मंडल पांच महीने बाद बुधवार से बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है. बसों के संचालन के लिए परिवहन निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बुधवार को दिल्ली के लिए पहली सेवा शुरू होने जा रही है.

etv bharat
पांच महीने बाद कल से शुरू हो होगा हल्द्वानी से दिल्ली के लिए बस

By

Published : Sep 29, 2020, 8:44 PM IST

हल्द्वानी : कोरोना संकट के बीच कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, कोरोना के चलते पिछले दिनों हल्द्वानी से दिल्ली के लिए 5 महीने से अधिक समय से बंद रोडवेज की बस बुधवार से शुरू होने जा रही है. परिवहन निगम 10 बसों का संचालन करेगा, तो वहीं हल्द्वानी डिपो से कल यानि बुधवार को सुबह आठ बजे पहली बस दिल्ली के लिए रवाना होगी.

हल्द्वानी से दिल्ली के लिए बुधवार से बसों का संचालन शुरू होने जा रहा है. बसों के संचालन के लिए परिवहन निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पर्वतीय जनपदों से जाने के लिए पहले दिन दस बसों का संचालन किया जाएगा. हल्द्वानी डिपो से चलने वाली बसों के लिए परिवहन निगम ने टाइम टेबल तय कर लिया है. बुधवार को दिल्ली के लिए पहली सेवा शुरू होने जा रही है.

परिवहन निगम द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार दिल्ली के लिए केवल साधारण बसे ही अभी संचालित की जाएगी. हल्द्वानी से बस चलने के बाद अंतिम स्टॉपेज कौशांबी में होगा. क्योंकि, दिल्ली सरकार ने दूसरे राज्यों की बसों की एंट्री के अनुमति फिलहाल नहीं दिया है.

हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो से दिल्ली के लिए पांच बसों का संचालन किया जाएगा. पहली बस सुबह 8:00 बजे दूसरी बस 9:00 बजे तीसरी बस दोपहर 12:00 बजे चौथी बस दोपहर 1:00 बजे और पांचवी बस रात 8:00 बजे हल्द्वानी डिपो से रवाना होंगी.

  • कौशांबी दिल्ली बस दोपहर 12:30 बजे हल्द्वानी पहुंचेगी. जिसका किराया ₹625 होगा.
  • धरमदर हल्द्वानी दिल्ली शाम 5:00 बजे रवाना होगी जिसका किराया ₹770 होगा.
  • बॉस बगड़ हल्द्वानी दिल्ली शाम 6:00 बजे बजे रवाना होगी जिसका किराया ₹790 होगा.
  • देवाल हल्द्वानी दिल्ली शाम 6:30 बजे रवाना होगी जिसका किराया ₹740 होगा.
  • हल्द्वानी नैनीताल दिल्ली शाम 4:15 रवाना होगी जिसका किराया ₹415 होगा.

यह सभी बसें हल्द्वानी से होकर गुजरेगी, जबकि हल्द्वानी से दिल्ली का किराया 345 होगा. परिवहन विभाग का कहना है कि यात्रा से पहले सभी बसों को सैनेटाइज किया जाएगा. यात्री बस सीटें और हैंडल को सैनेटाइज किया जाएगा. साथ ही सभी यात्रियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा एवं आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना भी अनिवार्य होगा. जबकि, यात्रियों के बस में बैठने से पहले उनका थर्मल स्क्रिनिंग किया जाएगा. अगर बुखार या संक्रमण के लक्षण किसी यात्री में पाए जाते हैं, तो उन्हें यात्रा अनुमति नहीं मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details