रामनगर: हल्द्वानी बाईपास मोटर मार्ग पर कोसी नदी पर बनने वाला 360 मीटर लंबा पुल 6 वर्षों से बन ही रहा है. जबकि, इस पुल को अगस्त 2013 में बनकर तैयार हो जाना था. पीपीपी मोड पर पुल बनाने वाली कंपनी के पास बजट की कमी होने के कारण पुल का कार्य 6 साल से अधर में लटका हुआ है. वहीं, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने अक्टूबर के अंत तक पुल का निर्माण होने की संभावना जताई है.
बता दें कि रामनगर में 25 करोड़ की लागत से बनने वाले कोसी पुल का निर्माण कार्य 6 वर्षों के बाद भी अधर में लटका हुआ है. कोसी नदी पर रामनगर, हल्द्वानी बाईपास मोटर मार्ग को जोड़ने वाले 360 मीटर लंबे निर्माणाधीन पुल को हैदराबाद की वशिष्ठा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रही है. लोकनिर्माण विभाग पीपीपी मोड पर इस पुल को बनवा रहा है. फरवरी 2012 से पुल का निर्माण शुरू हुआ था, जिसे साल 2013 तक पूरा हो जाना था. 2013 से राज्य सरकार कंपनी को हर साल 3 करोड़ 30 लाख रुपये देती रही, लेकिन कंपनी निर्धारित समय के 6 साल बाद भी पुल का निर्माण 95 प्रतिशत ही पूरा कर पाई है.