रामनगर:क्षेत्र के बसई ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब सिंचाई नहर में एक युवती का शव पड़ा दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संयुक्त चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां शव की शिनाख्त करने के प्रयास किये जा रहा हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात पीरुमदारा के बसई गांव के पास मनसा देवी सिंचाई नहर में एक युवती का शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस टीम ने सिंचाई नहर से शव को बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की. हालांकि, युवती की शिनाख्त नही हो पाई. वही, युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष बतायी जा रही है.