हल्द्वानी: चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) में कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी (Congress candidate Nirmala Gehtodi) को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी (BJP candidate Pushkar Singh Dhami) की जीत सुनिश्चित मान रही है. जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री के सामने कांग्रेस ने कमजोर प्रत्याशी उतारा है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा है कि कांग्रेस को वहां पर चुनाव लड़ाने के बजाय पिछली हार पर चिंतन मंथन करने की जरूरत है.
BJP प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट बोले- कांग्रेस को नहीं उतारना चाहिए था प्रत्याशी, निर्विरोध होता चुनाव
चंपावत उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कांग्रेस की चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने सीएम धामी के सामने किसी प्रत्याशी को उतारना ही नहीं चाहिए था. सीएम धामी को निर्विरोध जीत दिलाती.
सुरेश भट्ट ने चुटकी लेते हुए कहा है कि कांग्रेस को चाहिए था कि चंपावत सीट पर कोई प्रत्याशी ही नहीं उतारती और सीएम पुष्कर सिंह धामी को निर्विरोध जीत दिलाकर नई परिपाटी की शुरुआत करती लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी बंपर मतों से उप चुनाव को जीतने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में बेहतर काम कर रहे हैं. प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है, जिसका नतीजा रहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी कि फिर से सरकार बनी है. मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है. ऐसे में चंपावत उपचुनाव उन्हें मुख्यमंत्री धामी भारी अंतर से जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं का सबसे ज्यादा रुझान भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और महिला प्रत्याशी को चंपावत से उतारे जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.