उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रवक्ता का दावा, '60 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा' - सुरेश जोशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हल्द्वानी में बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सुरेश जोशी ने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएगी. बीजेपी 60 से अधिक सीटें जीतकर आएगी.

hadlewan
हल्द्वानी

By

Published : Sep 12, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 4:04 PM IST

हल्द्वानीः2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा हर विधानसभा में जनता के बीच पहुंचकर सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचा रही है. इसी के तहत नैनीताल जिले के हल्द्वानी पहुंचे पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कुमाऊं संभाग कार्यालय में मीडिया की बात की.

बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि जिस तरह से डबल इंजन की सरकार काम कर रही है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर से उत्तराखंड में सरकार बनाएगी और आगामी विधानसभा चुनाव में 60 सीटों से अधिक सीटें जीतेगी.

बीजेपी प्रवक्ता का दावा.

ये भी पढ़ेंः MLA राजकुमार की 'घर वापसी' पर बोले गोदियाल, पार्टी हो रही मजबूत

वहीं, दो विधायकों द्वारा बीजेपी ज्वॉइन किए जाने के सवाल पर सुरेश जोशी ने कहा कि भाजपा की विचारधारा और राष्ट्रीयता से प्रभावित होकर लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. आने वाले दिनों में कई और लोग बीजेपी में शामिल होंगे.

Last Updated : Sep 12, 2021, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details