उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टार प्रचारकों में बीजेपी आगे, कांग्रेस को नहीं मिल रहा कोई 'स्टार', अपने दम पर विरोधियों से मोर्चा ले रहे हरदा - स्टार प्रचारक

हरीश रावत ही अकेले दम पर अपना प्रचार कर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं, लेकिन स्टार प्रचारक लाने में कांग्रेस बीजेपी से पिछड़ चुकी है.

कांग्रेस बीजेपी से प्रचार के मामले में पिछड़ी

By

Published : Apr 2, 2019, 11:11 PM IST


हल्द्वानीः चुनाव प्रचार में मात्र एक सप्ताह बाकी हैं, लेकिन नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर कांग्रेस के अभी तक कोई भी स्टार प्रचारक ने अपनी जनसभा नहीं की है. आगे भी कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. ऐसे में अब मात्र हरीश रावत ही अकेले दम पर अपना प्रचार कर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं, लेकिन स्टार प्रचारक लाने में कांग्रेस बीजेपी से पिछड़ चुकी है.

बीजेपी प्रत्याशी के लिए नैनीताल सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा कर चुके हैं, जबकि 8 अप्रैल को अमित शाह भी हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कई स्टार प्रचारकों की आने की संभावना जताई जा रही है, मगर कांग्रेस स्टार प्रचारकों के नाम पर जीरो है.
हरीश रावत अकेले ही अपने दम पर मैदान में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस स्टार प्रचारक के रूप में राहुल गांधी की 6 अप्रैल को श्रीनगर, हरिद्वार और अल्मोड़ा का दौरा प्रस्तावित है, लेकिन हल्द्वानी में होने वाली जनसभा रद्द हो चुकी है.

नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर कांग्रेस के अभी तक किसी भी स्टार प्रचारक ने जनसभा नहीं की है.


वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह का कहना है कि स्टार प्रचारकों को आने के लिए आमंत्रण भेजा गया है. संभवतः जल्द डेट फाइनल हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र से पहले IMA ने जारी किया हेल्थ मेनिफेस्टो, कही बड़ी बात

उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का काम केवल स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार करना है बाकी उनका कोई और काम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details