हल्द्वानी:उत्तराखंड में बहुचर्चित गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी कौन भूल सकता है. आज इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. एक आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार औली में हुई इस शादी की सफाई व्यवस्था में नगर पालिका परिषद ने सिर्फ ₹ 9,39,600 खर्च किए. जबकि गुप्ता बंधुओं ने इसके लिए 22,73,600 रुपये नगर पालिका परिषद को दिये थे.
बहुचर्चित गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी पिछले साल उत्तराखंड के औली (जोशीमठ) में हुई थी. इस शादी में गुप्ता बंधुओं ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे. शादी में देशी-विदेशी मेहमान भी शामिल हुए थे. यहां मेहमानों के लाने और ले जाने के लिए कई हेलीकॉप्टर भी लगाए गए थे. एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि गुप्ता बंधुओं के बेटों की हुई शादी में नगर पालिका परिषद जोशीमठ को सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 22,73,600 रुपये गुप्ता बंधुओं ने दिये थे. शादी समारोह के बाद सफाई व्यवस्था में जोशीमठ नगर पालिका परिषद ने ₹ 9,39,600 खर्च किए हैं. बाकी पैसों का क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं मिली है.
पढ़ें-उत्तराखंड: 1942 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1216 हुए स्वस्थ
आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार शादी विवाह समारोह स्थल औली से कुल 326 कुंतल कूड़े का निस्तारण नगर पालिका परिषद ने किया. इसमें 154 कुंतल अजैविक कूड़ा जबकि 172 कुंतल जैविक कूड़ा एकत्रित किया गया था.