उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भैंस चराकर लौट रहे किशोर पर भालू का हमला, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती - भैंस चराकर लौट रहे किशोर पर भालू का हमला

उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला लालकुआं डौली रेंज से सामने आया है. जहां भैंस चराकर घर को लौट रहे एक किशोर पर भालू ने हमला कर जख्मी कर दिया. हमले में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत रही कि किशोर के आस पास अन्य लोग मौजूद थे. उनके शोर मचाने पर भालू उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला.

Bear Attack on Youth
भालू का हमला

By

Published : Aug 9, 2023, 7:49 PM IST

हल्द्वानीः तराई पूर्वी वन प्रभाग लालकुआं डौली रेंज के तिलियापुर बीट में भैंस चराकर घर को लौट रहे किशोर पर भालू ने हमला कर दिया. हमले में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर पर गंभीर चोटें आई है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

बौढ़खत्ता निवासी समाजसेवी शमशाद अली ने बताया कि यमीन चौहान पुत्र शमशेर चौहान (उम्र 16 वर्ष) निवासी कोर्टखरा रोजाना की तरह अपनी भैंस चराने जंगल गया था. बुधवार को भी यमीन तिलियापुर बीट के जंगल से अपनी भैंस चराकर वापस लौट रहा था. तभी पक्की पुलिया के पास झाड़ियों में पहले से घात लगाए भालू ने यमीन पर हमला कर दिया. जिसमें वो जख्मी हो गया. भालू के हमले में यमीन के सिर, मुंह और हाथों में चोटें आई है.

भालू का हमला होते देख यमीन ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया. शोर मचाने पर खेत में काम कर रहे लोग उसकी तरफ दौड़े. लोगों को देख भालू जंगल की तरफ भाग गया. गमीनत रही कि भालू के हमले में उसकी जान बच गई. इसके बाद घायल यमीन को उपचार के लिए शक्तिफार्म अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

वहीं, लालकुआं डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन पंवार ने बताया कि उन्हें एक सूचना मिली थी. जिसमें तिलियापुर बीट में एक किशोर पर भालू ने हमला कर दिया है. जिसमें वो गम्भीर रूप से घायल हो गया है. जिसके बाद पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. भालू के हमले में गंभीर चोटें आई है. मानव वन्यजीव संघर्ष अधिनियम के तहत घायल के परिवार को मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है. साथ लोगों से अपील की गई है कि जंगल की ओर न जाएं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के भालू हुए बवाली, खतरनाक ढंग से बदल रहा Hibernation, पढ़ें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details