उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंशीधर भगत ने कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी एंबुलेंस की सौगात

कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों और आसपास के ग्रामीण लंबे समय से स्वास्थ्य केंद्र को 108 की सुविधा दिए जाने की मांग कर रहे थे. इसको देखते हुए बंशीधर भगत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग को 108 एंबुलेंस सेवा की सौगात दी.

ambulance
बंशीधर भगत

By

Published : Mar 2, 2021, 1:31 PM IST

रामनगर:बंशीधर भगत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग को 108 एंबुलेंस सेवा की सौगात दी. जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि विकास बंशीधर भगत एवं सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेश चौहान और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य घनानंद सक्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया. जिससे आसपास के क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है.

एंबुलेंस की सौगात

पढ़ें:महज शारीरिक व्यायाम बनकर रह गया योग: महंत नरेंद्र गिरी

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य घनानंद सक्ता ने कहा कि कोटाबाग पहाड़ी वह मैदानी क्षेत्र मिलाकर बहुत बड़ा क्षेत्र है. यहां पर कई प्रकार की दुर्घटनाएं घटती रहती हैं. डिलीवरी के समय महिलाओं को वाहन न मिलने से बहुत बड़ी दिक्कत आ रही थी. इसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के द्वारा 108 एंबुलेंस उन्हें मुहैया कराई गई है. जिससे क्षेत्र में बहुत खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details