उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बढ़ते नशे के खिलाफ पुलिस ने आयोजित किया खास कार्यक्रम, लोगों को दिलाई गई शपथ - डीजी अशोक कुमार

नैनीताल में बढ़ते नशे के खिलाफ पुलिस ने कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि डीजी अशोक कुमार ने नशे के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हुए सभी को शपथ भी दिलाई.

बढ़ते नशे के खिलाफ नैनीताल में कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Sep 21, 2019, 7:48 AM IST

नैनीताल:प्रदेश में बढ़ते नशे के खिलाफ और नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर पुलिसकर्मियों ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि समाज में नशा जहर की तरह फैल रहा है और इसकी रोकथाम जरूरी है.

पढ़ें-UPCL ने कैशलेस पेमेंट्स की तरफ बढ़ाया कदम, कलेक्शन सेंटरों में जल्द उपलब्ध होंगी स्वाइपिंग मशीन

डीजी अशोक कुमार ने नशे की रोकथाम के लिए लोगों को समाज में सहभागिता करने की बात कही. डीजी अशोक कुमार ने कहा कि सभी को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने नशे के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हुए सभी को शपथ भी दिलाई.

बढ़ते नशे के खिलाफ नैनीताल में कार्यक्रम का आयोजन.

डीजी ने कहा कि नशे के रोकथाम के लिए एंटी ड्रग्स स्क्वायड का गठन किया गया है. जो लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि बढ़ते स्मैक के कारोबार को रोकने के लिए जनता को पुलिस के सहयोग की जरूरत है. ऐसे में उन्होंने सभी को साथ देने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details