हल्द्वानी:मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बरेली रोड तीनपानी के पास एक कार और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. घटना में ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के दौरान कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. घटना देर रात की बताई जा रही है.
हल्द्वानी-बरेली रोड पर कार और ऑटो में भिड़ंत, ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत - सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी
हल्द्वानी के मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित बरेली रोड तीनपानी के पास कार और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि आज ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :महिलाओं का टूटा सब्र का बांध, पेयजल समस्या को लेकर हाईवे किया जाम
जानकारी मिली है कि बुधवार की देर रात हल्द्वानी से लालकुआं की तरफ तेज गति से जा रही कार ने तीनपानी हाईवे के ऊपर ऑटो से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, और दोनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बनभूलरा निवासी ऑटो चालक की मोहम्मद यासीन की मौत हो गई. वहीं, कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है.