हल्द्वानी: प्रदेश में एटीएम क्लोनिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला शिवपुर छड़ैल का है, जहां एक रिटायर्ड शिक्षक के एटीएम की क्लोनिंग करके 1 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए एसओजी और कोतवाली में गुहार लगाई, लेकिन पुलिस पीड़ित की कोई मदद नहीं कर रही है.
शिवपुर छड़ैल निवासी रिटायर्ड शिक्षक ब्रह्मानंद पांडे का स्टेट बैंक में खाता है. बीती 9,10 और 11 फरवरी को ब्रह्मानंद के खाते से 1 लाख रुपये निकाल लिए गए, जिसके बाद आनन-फानन में ब्रह्मानंद ने अपने खाते के एटीएम को बंद कराया. इसके बाद पीड़ित ने बैंक शाखा से संपर्क किया तो बैंक कर्मचारियों ने बताया कि उनके एटीएम का क्लोन तैयार कर झारखंड से किसी व्यक्ति ने उनके एटीएम से रुपये निकाल लिए हैं.