हल्द्वानीः नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सेना के एक जवान का निधन हो गया है. जवान के निधन के बाद परिवार में कोहराम तो क्षेत्र में शोक की लहर है. बताया जा रहा कि जवान का निधन बीमारी से हुआ है. उधर, तीन किशोरों ने स्कूटी से एक शख्स को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर जान चली गई.
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के हिम्मतपुर तल्ला हरीपुर नायक निवासी 13 महर रेजीमेंट में तैनात दीप चंद्र मेलकानी सिक्किम में तैनात थे. दीप चंद्र काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. जिसके चलते छुट्टी पर अपने घर हल्द्वानी आए हुए थे. जहां उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. जवान की निधन के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
जवान दीप चंद्र (फाइल फोटो) बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह को जवान का सैनिक सम्मान के साथ रानीबाग स्थित चित्रकला घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. वो अपने पीछे पत्नी सुशीला मेलकानी और 12 वर्षीय बेटे नमन व 7 वर्षीय बेटी काव्या को छोड़ गए हैं. जवान दीप चंद्र मूलरूप से ग्राम शैलाने पहाड़ पानी के रहने वाले थे. जो साल 2003 में सेना में भर्ती हुए थे.
वहीं, साल 2014 में उनकी शादी सुशीला देवी से हुई. जबकि, साल 2016 में हल्द्वानी में आवास बनाया. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य खराब होने के चलते वर्तमान में 6 हफ्ते के लिए सिक लीव (Sick Leave) में थे और 15 नवंबर को उन्हें जॉइनिंग करनी थी, लेकिन आज जवान ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढे़ंःउत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे पौड़ी के गब्बर नेगी, पिता की सलामती लेने पहुंचा बेटा, ये हुई बात...
किशोरों की लापरवाही से शख्स की गई जान: हल्द्वानी में स्कूटी सवार तीन नाबालिगों की लापरवाही के चलते एक शख्स की जान चली गई. मामला वनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, वार्ड नंबर 32 साबरी मस्जिद इंद्रानगर निवासी शफीक अहमद पुत्र अब्दुल माजिद (उम्र 50 वर्ष) सोमवार की रात करीब 11 बजे खाना खाकर घर के पास ही सड़क पर टहल रहे थे. तभी एक स्कूटी पर सवार तीन नाबालिगों ने उन्हें टक्कर मार दी.
स्कूटी पर चालक समेत तीन नाबालिग सवार थे. स्कूटी की टक्कर से शफीक अहमद की मौके पर ही जान चली गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और स्कूटी सवारों को घेर लिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. वहीं, मृतक के परिजनों ने नाबालिग स्कूटी चालक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है.