उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनुग्रह नारायण सिंह ने भरा दम, जिला पंचायत सीटों पर कांग्रेस लहराएगी परचम - हल्द्वानी न्यूज

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी अपने वादे पर खरी नहीं उतर रही है, जिससे जनता का बीजेपी से मोहभंग हो रहा है.

अनुग्रह नारायण सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश

By

Published : Sep 23, 2019, 10:56 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 11:57 PM IST

हल्द्वानीः प्रदेश में पंचायत चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है. इस चुनाव में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में कांग्रेस भले ही बीजेपी से पीछे रही हो, लेकिन जिला पंचायत चुनाव में सभी सीटें जीतने का दावा कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है. ऐसे में पूरे प्रदेश में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी.

जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश.

हल्द्वानी में सोमवार को कांग्रेस स्वराज आश्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी अपने वादे पर खरे नहीं उतर रही है. जिससे जनता का बीजेपी से मोहभंग हो रहा है.

ये भी पढ़ेंःचुनावी दंगल में उतरी यूकेडी, कांग्रेस और बीजेपी पर उपेक्षा का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो वादे जनता से वादे किए थे, वो पूरा नहीं कर पा रही है. जिसमें किसानों के ऋण माफी समेत कई वादे शामिल हैं. प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त हो चुकी है. खासतौर पर गांव में रहने वाली आबादी सीधे तौर पर पंचायत से जुड़ी होती है. ऐसे में अब जनता बीजेपी को सबक सिखाने की मन बना चुकी है.

ये भी पढ़ेंःजानें 'सरकार' के गृहक्षेत्र का पंचायत चुनाव में क्या है हाल?

वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी मजबूती से लड़ रही है. प्रदेश में कांग्रेस को पंचायत चुनाव में बड़ी जीत मिलने जा रही है. साथ ही कहा कि अब कांग्रेस पहले से मजबूत होती जा रही है.

Last Updated : Sep 23, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details