हल्द्वानीः प्रदेश में पंचायत चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है. इस चुनाव में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में कांग्रेस भले ही बीजेपी से पीछे रही हो, लेकिन जिला पंचायत चुनाव में सभी सीटें जीतने का दावा कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है. ऐसे में पूरे प्रदेश में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी.
हल्द्वानी में सोमवार को कांग्रेस स्वराज आश्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी अपने वादे पर खरे नहीं उतर रही है. जिससे जनता का बीजेपी से मोहभंग हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःचुनावी दंगल में उतरी यूकेडी, कांग्रेस और बीजेपी पर उपेक्षा का लगाया आरोप