उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी बनी इंसानों के लिए आफत, जानवरों को राहत

कोरोना संकट की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं कोरोना महामारी के बीच जानवर सुकून से जी रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल नैनीताल चिड़ियाघर का है. जहां इंसानी चहलकदमी ना होने की वजह से जानवरों की मौज है. यहां जानवर जू में धूप का आनंद ले रहे हैं.

Nainital
नैनीताल चिड़ियाघर में जानवरों को सुकून

By

Published : Apr 6, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 2:38 PM IST

नैनीताला:कोराना के कहर से बचने को इंसान घर में छिपने को मजबूर हैं. लॉकडाउन की वजह से सारा देश रुका पड़ा है. विकास की रफ्तार थम गई है. ये संकेत कुदरत का है, जिसे इंसान जाने अनजाने में चुनौती देने का काम करता है. कोरोना महामारी में जहां लोग घरों में कैंद रहने को मजबूर हैं, वहीं नैनीताल चिड़ियाघर के जानवर इन दिनों बहुत सुकून महसूस कर रहे हैं. आलम यह कै कि बंद पड़े चिड़ियाघर में ये जानवर बड़े ही ठाठ के साथ शांति से धूप का लुत्फ उठा रहे हैं.

इस महामारी से सबसे बड़ा सबक इंसानों को मिला है. इंसान इस वक्त खुद को सबसे ज्यादा असहाय और असुरक्षित महसूस कर रहा है. वहीं कल तक जो जानवर इन इंसानों की वजहों से जंगलों में छुपने को मजबूर थे. अपने प्राणों की रक्षा के लिए इंसानों के साये से भी दूर रहते थे. आज वो बड़े ही सकून से इंसानों की मजबूरी का तमाशा देख रहे हैं.

कुछ ऐसा ही नजारा नैनीताल के चिड़ियाघर का है. जो जू कभी हजारों सैलानियों की भीड़ से गुलजार रहता था, आज वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना महामारी में इंसानी गतिविधि पर लॉकडाउन का ब्रेक लग चुका है. वहीं इस सन्नाटे से नैनीताल चिड़ियाघर में हिंसक जानवर बाघ, तेंदुआ और भालू भी बड़े ही सुकून से रह रहे हैं. ये जानवर अप्रैल माह में बड़े ही इतमिनान से धूप सेंक रहे हैं.

नैनीताल चिड़ियाघर में जानवरों को सुकून.

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज पूरे विश्व के लिए खतरा बना हुआ है. 24 मार्च से पूरा देश लॉकडाउन में बंद पड़ा है. जिसके चलते नैनीताल चिड़ियाघर भी बंद किया गया है. इस सन्नाटे का यहां मौजूद पशु पक्षी जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. क्योंकि सभी जानवर शांति में रहना पसंद करते हैं. लेकिन जब से यह जानवर चिड़ियाघर लाए गए थे तब से हर रोज इंसानों के शोरगुल की वजह से परेशान थे और जिसकी वजह से कई बार ये जानवर परेशान होकर एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने लगते थे.

ये भी पढ़े:फूल उगाने वाले किसानों के चेहरे मुरझाये, लॉकडाउन से टूटी काश्तकारों की कमर

वहीं जब से चिड़ियाघर बंद हुआ है. यह बेजुबान काफी खुश नजर आ रहे हैं. दिनभर जानवर धूप का आनंद ले रहे हैं. पहले दिन के समय इन जानवरों को बड़ी मशक्कत के बाद खुले में देखा जाता था, लेकिन आज कल ये जानवर दिन में धूप में बैठे दिख रहे हैं.

वहीं नैनीताल जू के डिप्टी रेंजर डीएस बोनाल बताते हैं कि जिस दिन से चिड़ियाघर बंद किया गया है, तब से जानवरों के स्वभाव में परिवर्तन आ रहा है. वहीं कुछ जानवर ऐसे भी हैं जो आदमियों को ना देखकर बेचैन हो रहे हैं. क्योंकि वह जानवर हर रोज इंसानों को देखने के आदी हो गए थे.

Last Updated : Apr 6, 2020, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details