कालाढूंगी: ब्रिटिश कालीन (British era canal) बोर कैनाल (Kaladhungi bore canal) का कार्य प्रगति पर है. लेकिन स्थानीय लोगों ने ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही सुरक्षा दीवार के कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि दीवार निर्माण कार्य पर मानकों की अनदेखी की जा रही है. जिससे स्थानीय लोगों में सिंचाई विभाग (Kaladhungi Irrigation Department) के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है.
स्थानीय लोगों की मानें तो ठेकेदार द्वारा सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. लोगों का कहना है कि दीवार बनाने में मानकों की अनदेखी की जा रही है. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. लोगों का आरोप है कि विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहा है.