नैनीताल:8 जून से अनलॉकडाउन-1 का दूसरा फेज शुरू हो चुका है, जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति मिल गई थी. इसी कड़ी में नैनीताल के एसडीएम विनोद कुमार ने सभी धार्मिक संगठन के लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा, कि अगर सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे तो धार्मिक संगठनों को केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा. वहीं, इस बैठक में शामिल सभी धार्मिक संगठनों के लोगों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 जून तक सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया है.
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खुलने लगे हैं. पहले दिन सभी धार्मिक स्थलों की काफी भीड़ देखी गई. हालांकि, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे थे. लेकिन नैनीताल के सभी धार्मिक संगठनों का मानना है, कि वर्तमान में कोरोना महामारी अपने चरम पर है. ऐसे में अगर सभी धार्मिक स्थल खोल दिए जाएंगे तो यहां लोगों की इकट्ठा होगी. इसे देखते हुए सभी धार्मिक संगठनों की ओर से सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.