उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने की बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग - narendra giri

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को सेना के हवाले कर देना चाहिए.

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष

By

Published : May 6, 2021, 1:59 PM IST

हरिद्वार: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने पश्चिम बंगाल में हुई घटना को लेकर अपना संदेश जारी किया है. संदेश में उन्होंने कहा कि जिस तरह बंगाल में चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद ही हिंदुओं की बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है वो निंदनीय है.

उन्होंने हिंदुओं की सुरक्षा का मामला उठाते हुए देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने राज्य की पुलिस की नाकामी पर कहा कि राज्य को सेना के हवाले कर देना चाहिए.

पढ़ें: देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा हुए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

5 साल रहा ममता का शासन तो खत्म हो जाएंगे हिंदू

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि अगर इस तरह ममता बनर्जी शासन चलाएंगी तो 5 साल बाद पश्चिम बंगाल में कोई हिंदू नहीं बचेगा. उन्होंने जाने-माने लेखक मुनव्वर राणा के बारे में टिप्पणी करते हुआ कहा है कि हिंदुओं की दुर्दशा पर वे क्यों नहीं बोल रहे हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details