हल्द्वानी: प्रदेश में कल यानी 11 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. ऐसे में प्रत्याशी घूम-घूम कर समर्थन मांग रहे हैं. इसी के चलते नैनीताल से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने वकीलों से समर्थन मांगा. साथ ही ईटीवी भारत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल लोकसभा सीट प्रत्याशी अजय भट्ट हल्द्वानी सिविल कोर्ट पहुंचे. कोर्ट पहुंचकर उन्होंने वकीलों से समर्थन मांगा. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की अपील की. पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने हल्द्वानी के सिविल कोर्ट पहुंचकर वकीलों से मुलाकात कर उन्हें भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की है.