उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वकीलों से समर्थन मांगने पहुंचे अजय भट्ट और हरदा, मतदान करने की अपील की

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल लोकसभा सीट प्रत्याशी अजय भट्ट हल्द्वानी सिविल कोर्ट पहुंचे. कोर्ट पहुंचकर उन्होंने वकीलों से समर्थन मांगा. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की अपील की. साथ ही पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने भी हल्द्वानी के सिविल कोर्ट पहुंचकर वकीलों से मुलाकात कर उन्हें भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की है.

वकीलों से समर्थन मांगने पहुंचे अजय भट्ट और हरदा.

By

Published : Apr 10, 2019, 5:41 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में कल यानी 11 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. ऐसे में प्रत्याशी घूम-घूम कर समर्थन मांग रहे हैं. इसी के चलते नैनीताल से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने वकीलों से समर्थन मांगा. साथ ही ईटीवी भारत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल लोकसभा सीट प्रत्याशी अजय भट्ट हल्द्वानी सिविल कोर्ट पहुंचे. कोर्ट पहुंचकर उन्होंने वकीलों से समर्थन मांगा. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की अपील की. पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने हल्द्वानी के सिविल कोर्ट पहुंचकर वकीलों से मुलाकात कर उन्हें भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की है.

प्रदेश में मंगलवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम गया है, लेकिन नेता और उनके समर्थक डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत हल्द्वानी के सिविल कोर्ट पहुंचे, जहां दोनों प्रत्याशियों ने वकीलों से मिल अपने समर्थन में वोट मांगा और ज्यादा से ज्यादा मतों से विजय बनाने की अपील की. इस दौरान हरीश रावत ने परिवर्तन की लहर आने की बात कही है.

इस दौरान दोनों प्रत्याशी अजय भट्ट और हरीश रावत ने ईटीवी भारत के माध्यम से प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश वासी इस लोकतंत्र के पर्व में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करें. साथ ही योग्य प्रत्याशी को विजय बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details