उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आशा कार्यकत्रियों का धरना तीसरे दिन भी रहा जारी, एक्टू और भाकपा माले ने दिया समर्थन - CPI Male

उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रविवार को तीसरे दिन भी आशा वर्कर्स ने हल्द्वानी के बुध पार्क में धरना दिया है. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार जल्द उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो वह पूरे प्रदेश में और उग्र आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

Haldwani
आशा हेल्थ वर्करों का धरना आज तीसरे दिन भी रहा जारी

By

Published : Aug 9, 2020, 8:05 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रविवार को तीसरे दिन भी आशा वर्करों ने हल्द्वानी के बुध पार्क में धरना दिया. धरने के अंतिम दिन अगस्त क्रांति के मौके पर आशा वर्कर्स को एक्टू और भाकपा माले ने भी अपना समर्थन दिया है.

बता दें कि उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आज हल्द्वानी के बुध पार्क में धरने के अंतिम दिन आशा कार्यकत्री ने जमकर प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं का कहा था कि सरकार उनको राज्य कर्मचारी का दर्जा दे साथ ही कोरोना संकट के बीच लगातार काम कर रही है लेकिन सुरक्षा के नाम पर सरकार द्वारा उनको कुछ भी नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार कि ओर से कोई मानदेय भी तय नहीं किया जा रहा है. आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार जल्द उनकी मांगों को नहीं मानती है तो पूरे प्रदेश में और उग्र आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

पढ़े-हल्द्वानी: लोकपाल नियुक्ति पर संजीव चतुर्वेदी ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

वहीं, धरने के अंतिम दिन अगस्त क्रांति के मौके पर एक्टू और भाकपा माले ने भी आशा यूनियन को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार मजदूरों के खिलाफ उत्पीड़न का काम कर रही है. उसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भाकपा माले असहाय गरीब आम जनता के साथ खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details