हल्द्वानी: उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रविवार को तीसरे दिन भी आशा वर्करों ने हल्द्वानी के बुध पार्क में धरना दिया. धरने के अंतिम दिन अगस्त क्रांति के मौके पर आशा वर्कर्स को एक्टू और भाकपा माले ने भी अपना समर्थन दिया है.
बता दें कि उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आज हल्द्वानी के बुध पार्क में धरने के अंतिम दिन आशा कार्यकत्री ने जमकर प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं का कहा था कि सरकार उनको राज्य कर्मचारी का दर्जा दे साथ ही कोरोना संकट के बीच लगातार काम कर रही है लेकिन सुरक्षा के नाम पर सरकार द्वारा उनको कुछ भी नहीं दिया जा रहा है.