उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश से उफान पर नदी-नाले, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - weather

बेमौसम बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही एसडीआरएफ की टीम को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, लोगों से अपील की गई है कि नदी की तरफ न जाएं.

haldwani
बेमौसम बारिश

By

Published : May 6, 2020, 10:25 PM IST

हल्द्वानी: सूबे में मौसम का मिजाज का बदला हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में नदी-नाले उफान पर हैं. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और नदी तटों पर ना जाने की अपील की है.

डीएम सविन बंसल ने बताया कि जिले में बेमौसम भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई जगहों पर पानी एकाएक बढ़ रहा है. ऐसे में खतरा बढ़ गया है. जिसे देखते हुए प्रशासन की टीम को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि बरसात का पानी एकाएक बढ़ जाता है. जिसके चलते रिस्पांस टीम को पहुंचने में समय लग जाता है.

पढ़ें:उत्तराखंड कोरोना अपडेट: 2 दिनों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 61

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बेवजह ऐसी जगह ना जाए. जिससे उसकी जान खतरे में ना पड़े. वहीं, एसएसपी का कहना है कि बरसात को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है. उन्हें पूरे संसाधन से लैस कर दिया गया है. जिससे किसी भी परिस्थिति से निपट सके.

बता दें कि, बीते रोज पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के चलते गौला नदी में अचानक पानी तेजी के साथ बढ़ गया था. जिसमें कई मजदूर फंस गए थे. जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details