कालाढूंगी: मॉनसून के आगाज से आपदा से निपटने के लिए कालाढूंगी प्रशासन अलर्ट पर है. कालाढूंगी क्षेत्र में दाबका नदी, निहाल नदी, बौर नदी और भाखड़ा नदी आपदा के मुख्य केंद्र हैं. आपदा से निपटने के लिए कालाढूंगी के एसडीएम गौरव चटवाल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए है.
बता दें कि कालाढूंगी क्षेत्र में 4 नदियां, 7 झरने और दर्जनों नाले है. ये सभी बारिश के मौसम में विकराल रूप ले लेती है. जिससे स्थानीय लोगों की चिंताएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में प्रशासन मुस्तैद रहा तो बारिश के मौसम में होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है.