उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा से निपटने के लिए कालाढूंगी प्रशासन कसी कमर - कालाढूंगी न्यूज

मॉनसून आने के बाद कालाढूंगी प्रशासन मुस्तैद है. आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने राशन और अन्य सामाग्री का इतंजाम कर लिया है.

kaladhungi
आपदा से निपटना

By

Published : Jun 26, 2020, 6:24 PM IST

कालाढूंगी: मॉनसून के आगाज से आपदा से निपटने के लिए कालाढूंगी प्रशासन अलर्ट पर है. कालाढूंगी क्षेत्र में दाबका नदी, निहाल नदी, बौर नदी और भाखड़ा नदी आपदा के मुख्य केंद्र हैं. आपदा से निपटने के लिए कालाढूंगी के एसडीएम गौरव चटवाल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए है.

बता दें कि कालाढूंगी क्षेत्र में 4 नदियां, 7 झरने और दर्जनों नाले है. ये सभी बारिश के मौसम में विकराल रूप ले लेती है. जिससे स्थानीय लोगों की चिंताएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में प्रशासन मुस्तैद रहा तो बारिश के मौसम में होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है.

इस बार कालाढूंगी प्रशासन ने आपदा से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है. जिला प्रशासन खाद्य सामग्री के स्टाक को जमा कर रखा है, ताकि आपदा के समय जरूरतमंदों के बीच राशन बांटा जा सकें.

पढ़ें:विकासनगर: लोगों को सता रहा जजरेड पहाड़ी का खौफ, भूस्खलन से कई लोग हो चुके हैं चोटिल

कालाढूंगी के एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि संभावित आपदा वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर कंट्रोल रूम बनाए गए है. जिससे आपदा से पार पाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही आपदा के समय तुरंत राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details