हल्द्वानी:नगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों अवैध मिट्टी खनन का कारोबार खूब फल फूल रहा है. ऐसे में अवैध मिट्टी के कारोबार के खिलाफ एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. जिससे खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि लालकुआं उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह ने शनिवार को राजस्व उप निरीक्षक मनोज रावत व सुनीता जोशी के नेतृत्व में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगापुर कबडाल गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया है. एसडीएम ने पकड़े गये वाहन को सीज कर हल्दूचौड़ चौकी पुलिस के सुपुर्द करते हुए जहां टैक्टर स्वामी पर 16,100 रुपये और खेत स्वामी पर 5 लाख 90 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया है.