उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: तहखाने में छुपाकर रखी थी 18 पेटी अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार - Illegal liquor recovered from the basement of the house

हल्द्वानी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक तहखाने से 18 पेटी अवैध शराब बरामद की है. इसके साथ ही मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

Haldwani Latest Hindi News
हल्द्वानी में अवैध शराब बरामद

By

Published : Jan 21, 2022, 10:03 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इस बीच अवैध शराब कारोबारी चुनाव में शराब खपाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.हल्द्वानी में पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिली है. मुखानी थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 18 पेटी शराब बरामद की है.

मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कठघरिया तिराहे के पास एक खंडहर घर में जब छापेमारी की गई, तो तहखाने से 18 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. मौके से देवानंद कोहली नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ की.

पढें- खटीमा: दो किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

वहीं आरोपी शराब को कहां से लेकर आया था और किसको सप्लाई की जानी थी, इसकी जांच की जा रही है. मुखानी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details